– 24 घंटे में तीन लोग शराब सहित गिरफ्तार, एक फरार
ब्यूरो,ऋषिकेश:
तीर्थ नगरी ऋषिकेश तथा आसपास क्षेत्र में अवैध शराब परचून की तरह बिक रही है। शराब बेचने वालों को पुलिस और प्रशासन का कोई खौफ नहीं रह गया है। पुलिस की ओर से कार्रवाई भी की जाती है, लेकिन आबकारी अधिनियम की लचीली धारा के कारण शराब तस्कर जल्दी छूट जाते हैं और फिर से इस धंधे में लग जाते हैं। आबकारी विभाग की ओर से अवैध शराब बिक्री को लेकर अब सक्रियता बरती जा रही है। आबकारी विभाग की टीम ने 24 घंटे के भीतर चार स्थानों पर छापेमारी की। सभी जगह से शराब बरामद हुई, तीन लोग गिरफ्तार किए गए, एक आरोपी मौके से फरार हो गया।
आबकारी विभाग की ओर से शुक्रवार की रात शिवाजी नगर में छापा मारकर एक व्यक्ति को शराब सहित गिरफ्तार किया था। इसी क्रम में विभाग की टीम ने कृष्णा नगर कॉलोनी में एक महिला को शराब सहित गिरफ्तार किया था। विभाग की कार्रवाई यहीं पर नहीं रुकी। विभाग की टीम ने श्यामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत मनसा देवी क्षेत्र में छापेमारी की।
आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट बताया कि शनिवार की सांय आबकारी टीम ऋषिकेश द्वारा मानसदेवी क्षेत्र में सज्जन सिंह के घर में दबिश दी गई। दबिश पार्टी को देख कर सज्जन सिंह फरार हो गया। घर की तलाशी लेने पर 5 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई,जिसे मौके पर कब्जे में लिया गया। फरार आरोपी के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। मनसा देवी अमित ग्राम क्षेत्र में सुनीता पत्नी मनोज यादव की दुकान से 2 पेटी अर्थात 90 पाउच 33 पव्वे माल्टा देसी शराब , मैकडॉवेल व्हिस्की के 46 पव्वे,16 अड्डे बरामद हुए। जिन्हें मौके पर कब्जे में ले कर आरोपी महिला के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। टीम हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह, आशीष प्रकाश, दीपा, रीना उपस्थित रहे।