– शराब तस्कर मौके से फरार, अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हरीश तिवारी,ऋषिकेश:
तीर्थ नगरी में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ कुछ जागरूक नागरिकों ने अभियान चलाया है। देवभूमि ऋषिकेश संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने रविवार की सुबह श्यामपुर फाटक के समीप अवैध शराब से लदी एक कार को पकड़ा, कार सवार मौके से फरार हो गया। वाहन और उसमें लदी 30 पेटी अंग्रेजी शराब कोतवाली पुलिस को सुपुर्द कर दी गई। पुलिस के अनुसार इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वाहन के प्रपत्रों की जांच कर उसके मालिक को नोटिस जारी किया जाएगा।
देवभूमि ऋषिकेश संघर्ष समिति के सक्रिय सदस्य सुरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि हरिद्वार की दिशा से एक कार में शराब तस्करी कर लाई जा रही है। समिति के सदस्यों ने रविवार की सुबह करीब 8:00 बजे ऋषिकेश हरिद्वार मुख्य मार्ग पर श्यामपुर फाटक के समीप संबंधित कार को पकड़ने के लिए पहुंचे। इस दौरान वहां से रेल गुजर रही थी, जिस कारण रेलवे फाटक बंद हो गया और यह वाहन आगे नहीं बढ़ पाया। समिति के सदस्यों ने वाहन को घेर लिया। मौका देखकर वाहन का चालक भाग गया। इसके बाद उपस्थित सदस्यों ने पुलिस को सूचित किया। कार के भीतर पेटी में अंग्रेजी शराब लदी थी। वाहन और शराब को कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।
श्यामपुर पुलिस चौकी का प्रभार देख रहे उपनिरीक्षक विनेश कुमार ने बताया कि संबंधित वाहन के भीतर 30 पेटी अंग्रेजी शराब मैकडॉवेल बरामद हुई है। वाहन चालक मौके से फरार हो गया। अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि वाहन के कागजों के आधार पर उसके मालिक को नोटिस जारी किया जा रहा है। जांच के दौरान किसी भी व्यक्ति का नाम प्रकाश में आएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Related Stories
October 10, 2024