– आयुक्त गढ़वाल मंडल विनय शंकर पांडेय ने ऋषिकेश यात्रा ट्रांजिट कैंप का किया निरीक्षण
हरीश तिवारी, ऋषिकेश:
आयुक्त गढ़वाल मंडल व अध्यक्ष चार धाम यात्रा प्रशासन संगठन विनय शंकर पांडेय ने कहा कि चार धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा का प्रशासन विशेष ध्यान रखेगा। पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष धामों के दर्शन के लिए जारी होने वाले सलाट की व्यवस्था से कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। पंजीकरण के दौरान यात्री को जो स्लिप उपलब्ध कराई जाएगी। उसमें सभी महत्वपूर्ण टेलीफोन नंबर की जानकारी उपलब्ध होगी।
कमिश्नर गढ़वाल विनय शंकर पांडेय गुरुवार को ऋषिकेश में चार धाम यात्रा ट्रांसिट कैंप पहुंचे। यहां उन्होंने पर आयुक्त गढ़वाल नरेंद्र सिंह क्वीरियाल, उप जिलाधिकारी ऋषिकेश कुमकुम जोशी, निजी सचिव यात्रा प्रशासन एकके श्रीवास्तव से अब तक हुई तैयारीयों के बारे में चर्चा की। उन्होंने बताया कि इस वर्ष यात्रा की तैयारी में लगे विभागों को 15 अप्रैल तक कार्य पूर्ण करने की डेडलाइन जारी की गई थी। सभी विभागों के कार्यों की प्रगति संतोषजनक है। पिछले वर्ष तक जितने भी व्यवस्थाएं लागू की गई थी सभी यथावत रहेगी। इस वर्ष कुछ और बेहतर करने की कोशिश की गई है।
आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने बताया कि चार धाम यात्रा के सभी प्रमुख पड़ाव पर श्रद्धालुओं के लिए गर्म पानी की व्यवस्था की जा रही है। ऋषिकेश यात्रा केंद्र पर डिस्प्ले बोर्ड लगाकर धामों के मौसम और यात्रा मार्गो की जानकारी दी जाएगी। कोशिश होगी कि सभी प्रमुख स्थलों पर ऐसी व्यवस्था हो। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष सलाट व्यवस्था को लेकर यात्रियों को जो भी परेशानी उठानी पड़ी थी, उसमें सुधार किया गया है। सलाट के कारण यात्रियों को कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। इसके लिए संबंधित एजेंसी को निर्देशित किया गया है।
आयुक्त ने बताया कि चार धाम यात्रा का ऋषिकेश प्रमुख केंद्र है। यहां श्रद्धालुओं को वाहनों की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। बाहर से आने वाली बसों का आवंटन का अनुपात ऋषिकेश की भीड़ को देखते हुए निर्धारित किया जाएगा। यात्रा मार्ग के सभी हाईवे को दुरुस्त रखने के लिए नेशनल हाईवे को निर्देशित किया गया है। ऋषिकेश के श्यामपुर में रेलवे फाटक के कारण लगने वाले जाम से इस वर्ष निजात मिल जाएगी। रेलवे की ओर से धीमी गति के कार्य पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने पर अपर आयुक्त को इस दिशा में कार्रवाई के लिए कहा।