झुंझुनू राजस्थान से लक्ष्मण झूला घूमने आए थे पांच दोस्त
संवाददाता, ऋषिकेश:
बीते शनिवार की शाम झुंझुनू राजस्थान से आए एक एमबीए प्रथम वर्ष का छात्र अभय दुबे नहाते वक्त गंगा में डूब गया था। जल पुलिस की टीम में 06 दिन बाद इस युवक का शव
गंगा से बरामद किया है। शव को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।
थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र के गरुड़ चट्टी पुल के समीप झुंझुनू राजस्थान से आए पांच दोस्त जब नहा रहे थे तो एक छात्र नहाते हुए अचानक पानी के तेज बहाव में लापता हो गया था। छात्र की पहचान अभर दुबे 26 वर्ष पुत्र आशा दुबे निवासी नेताजी पार्क दो अंधशा केओटा, चिनसुराहा, हुगली पश्चिम बंगाल के रूप में हुई थी। पुलिस के अनुसार यह सभी छात्र बिट्स पिलानी कॉलेज झुंझुनू राजस्थान में एमबीए प्रथम वर्ष में पढ़ाई कर रहे है। एसडीआरएफ की ओर से रोज ही गंगा में डूबे छात्र की तलाश की जा रही थी। एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि शुक्रवार की सुबह इस छात्रा का शव गंगा से बरामद कर लिया गया। जिसकी पहचान कर ली गई है। जब वह को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।
Related Stories
September 17, 2024