– गेम्स के इतिहास में पहली बार हुआ,ग्रिनहम बोलीं- यकीन था कि मेडल जीतूंगी
पेरिस,वार्ता:
जोडी ग्रिनहम प्रेग्नेंसी के दौरान पैरालंपिक मेडल जीतने वाली दुनिया की पहली खलाडी बनी हैं। जब वो पैदा हुईं तब उनके हाथ में उंगलियां नहीं थीं। केवल आधा अंगूठा था। अब उसी आधे अंगूठे वाली ब्रिटिश आर्चर जोडी ग्रिनहम ने पेरिस पैरालंपिक में कांस्य पदक जीता है। पैरालंपिक गेम्स के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ हैजब किसी प्रेनेंट खिलाड़ी ने मेडल जीता है।
31 साल की ग्रिहम 7 महीन की गर्भवती हैं। वे 2 साल के बच्चे की मां भी हैं। ग्रिनहम सेमीफाइनल मैच के दौरान बच्चे की मूवमेंट की वजह से हार गईं, क्योंकि बच्चे के हिलने-डुलने से उन्हें बहुत परेशानी हो रही थी। ग्रिनहम ने जीत के बाद कहा कि यह आसान नहीं था। मेरे बच्चे ने किक मारना बंद नहीं किया है। मानो चिल्ला रहा हो कि मां आप क्या कर रही हैं? लेकिन मुझे पता था कि मैं कॉम्पीट कर सकती हूं। मैं जितना अच्छा शॉट लगा सकती हं, उतना अच्छा लगाऊंगी। गर्भ में बच्चा हो या न हो, मैं मेडल जीत सकती हूं।
ग्रिनहम ने मेडल जीतकर कहा कि उम्मीद है कि मेरी उपलब्धि कई अन्य महिलाओं को प्रेरित करेगी। पैरालपिक में मेडल जीतने से पहले जोडी ने पिछला वीकेंड पेरिस के एक अस्पताल में बिताया था, क्योंकि उनका बच्चा
हिल नहीं रहा था। उनके बच्चे के दिल की लगातार निगरानी चल रही थी। इसके ट्रेनिंग के दौरान वे बच्चे के अचानक मूवमेंट के लिए भी तैयारी कर रही थीं। वह अब अपने बच्चे को बता सकेंगी कि वह दुनिया में आने से पहले ही पोंडियम पर पहंच गया था। मेडल कन्फर्म होने के बाद ग्रिनहम की आंखों में खुशी के आंसू आ गए। ग्रिनहम का इस मेडल तक पहुंचने का सफर आसान नहीं था। वे 3 बार प्रेनेंट होकर मां नहीं बन सकी थीं। ऐसे में ग्भावस्था के दौरान तीरंदाजी करना शारीरिक ही नहीं मानसिक तौर पर भी काफी कठिन है। ब्रिटिश आर्चर ग्रिनहम ने टोक्यो पैरालिपिक में गोल्ड मेडल जीता था। उन्होंने रियो पैरालिंपिक में भी ब्रॉन्ज मेडल जीता था।
Related Stories
September 17, 2024