
– ऋषिकेश क्षेत्र से हटाया जा सकते हैं दो दर्जन पुलिसकर्मी
ब्यूरो, ऋषिकेश:
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने ऋषिकेश में अवैध शराब से जुड़े मामलों में कड़ा एक्शन लिया है। एसओजी देहात को भंग कर कर दिया गया है। कोतवाली क्षेत्र में वर्षों से जमे करीब दो दर्जन पुलिस कर्मियों को शीघ्र हटाया जा सकता है।
ऋषिकेश प्रकरण में एसएसपी देहरादून द्वारा की देहात पुलिस की समीक्षा की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि अवैध शराब पर थाना ऋषिकेश पर इस साल की कार्यवाही के आंकड़े चेक किए गए।
अवैध शराब की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए ऋषिकेश पुलिस द्वारा विगत 08 माह के दौरान लगभग हर दूसरे दिन एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इस दौरान पुलिस द्वारा कुल 113 अभियोग पंजीकृत करते हुए 111 तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि एसओजी देहात को भंग कर दिया गया है। अब पूरे देहरादून में सिर्फ एक एसओजी का कार्यक्षेत्र होगा, जो एसएसपी को करेगी रिपोर्ट। तमाम समीक्षा के बाद इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि दो दर्जन से ज्यादा पुलिस कर्मी थाना ऋषिकेश से अन्यत्र स्थान्तरित किए जा सकते।