
ब्यूरो,ऋषिकेश:
तीर्थ नगरी में बिक रही अवैध शराब के खिलाफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह निर्णायक कार्रवाई के मूड में है। वह कह चुके हैं कि आबकारी विभाग के साथ संयुक्त रणनीति बनाकर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी ओर आबकारी विभाग की टीम पहले से एक्शन मूड में है। मंगलवार की शाम इंद्रमणि बडोनी चौक (नटराज चौक) के समीप एक हुंडई कार से 10 पेटी शराब बरामद करते हुए आबकारी विभाग की टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट ने बताया कि देहरादून से ऋषिकेश क्षेत्र में बिक्री के लिए लाई जा रही 10 पेटी देशी शराब सहित एक हुंडई i 20 कार को पकड़ा गया है। जिसमें शराब सहित सुरेश निवासी चकराता रोड देहरादून और पारस निवासी कुल्हान देहरादून को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आबकारी विभाग की टीम में हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह, आशीष, प्रकाश, अंकित शामिल रहे।