– संबंधित मामले में कोतवाली में दर्ज हुए कुल चार मुकदमे
ब्यूरो,ऋषिकेश:
एक सितंबर की सुबह को ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत इंदिरानगर में हुई मारपीट की घटना के बाद कोतवाली पुलिस में विभिन्न लोगों के खिलाफ चार मुकदमे दर्ज किए गए हैं। यूट्यूब में निजी चैनल के संचालक योगेश डिमरी पर हमले के आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। इस मामले में उनके समर्थकों पर आरोपी के घर पर तोड़फोड़ का आरोप है। इतना ही नहीं मौके पर गई पुलिस के साथ भी धक्का- मुक्की और मारपीट का आरोप लगा है। इन सभी मामलों में अलग-अलग धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने ऋषिकेश में मीडिया के साथ बातचीत में बताया कि एक सितंबर की सुबह इंदिरा नगर में मारपीट के मामले में संदीप भंडारी पुत्र दयाल सिंह भंडारी निवासी 14 बीघा, मुनिकीरेती द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में आरोपी सुनील गंजा के द्वारा उनके व उनके साथी योगेश डिमरी के ऊपर बेसबॉल के डंडे से जान लेवा हमला करने तथा उक्त घटना में उनके साथी योगेश डिमरी को गंभीर चोटें आने के संबंध में दी गई तहरीर के आधार पर सुनील गंजा को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
घटना के संबंध में द्वितीय पक्ष विमलेश पत्नी सुनील वालिया निवासी इंदिरा नगर ऋषिकेश द्वारा तहरीर दी गई। जिसमें उन्होंने योगेश डिमरी, सुरेंद्र सिंह नेगी, अरविंद हटवाल, वीरेंद्र बिष्ट व अन्य व्यक्तियों के द्वारा उनके घर में जबरदस्ती घुसकर उनके साथ छेड़खानी करने, उनके पति सुनील व पुत्र के साथ गाली गलौज करते हुए लाठी डंडों से मारपीट करने तथा घर में रखे सामान को तोड़फोड़ करने से संबंधित तथ्य अंकित किये गए। जिसके आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।
उक्त प्रकरण में ही विमलेश द्वारा दी गई एक अन्य तहरीर जिसमें उनके द्वारा नरेंद्र शर्मा, अरविंद हटवाल, वीरेंद्र बिष्ट, सुरेंद्र नेगी व 40- 50 अन्य व्यक्तियों के द्वारा दोपहर के समय दोबारा उनके घर पर आकर उनके किराएदार और काम करने मजदूरों के साथ मारपीट करने तथा उनके घर पर पथराव करते हुए घर को क्षतिग्रस्त करने के संबंध में दी गयी तहरीर के आधार पर संबंधी धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि इसके अतिरिक्त उक्त प्रकरण में कोतवाली ऋषिकेश में नियुक्त हेड कांस्टेबल अनिल कुमार द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में लिखित तहरीर दी गई कि एक सितंबर को कंट्रोल रूम के माध्यम से उन्हें इंदिरा नगर क्षेत्र में भीड़ द्वारा सुनील वालिया के घर पर पत्थरों, लाठी डंडों से तोड़फोड़ करने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिस पर वह अपने साथी कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार के साथ मौके पर पहुंचे, जहां पर नरेंद्र शर्मा, अरविंद हटवाल, सुरेंद्र नेगी, गौतम राणा व उनके साथ 40- 50 अन्य व्यक्तियों द्वारा सुनील वालिया के घर पथराव कर लाठी डंडों से तोड़फोड़ की जा रही थी, जिन्हें मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों द्वारा समझाने का प्रयास किया गया तो भीड़ में मौजूद नरेंद्र शर्मा, अरविंद हटवाल, सुरेंद्र नेगी, गौतम राणा, वीरेंद्र बिष्ट व अन्य व्यक्तियों द्वारा उनके साथ धक्का मुक्की करते हुए मार पीट की गई, जिसमें उन्हें चोटें आई। अनिल कुमार द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर किसी भी तरह का दुष्प्रचार करने वाले व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है। ऐसे लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।