ब्यूरो,ऋषिकेश:
डोईवाला कोतवाली एक महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत पत्र के आधार पर आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। जिसे न्यायालय में पेश किया गया,जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
डोईवाला के कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाई ने बताया कि डोईवाला निवासी एक व्यक्ति ने सोमवार के रोज कोतवाली में एक शिकायत पत्र दिया। जिसमें उसने बताया कि राकेश नाम के युवक द्वारा दिनांक 26 अगस्त को उनकी पत्नी के साथ जबरदस्ती शारीरिक सम्बन्ध बनाये गये। जब उक्त सन्दर्भ मे उनके द्वारा राकेश के परिजनों दीदी व जीजा से बात की गयी तो उनके द्वारा वादी के साथ गाली गलौच कर उसे जान से मारने की धमकी दी गयी है। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना डोईवाला में पंजीकृत किया गया।
घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये, जिस पर थाना डोईवाला पर पुलिस टीम गठित की गई। सूचना के आधार पर आरोपी राकेश पुत्र रामरूप निवासी ग्राम आलमपुर थाना खाजनी, ऊनवल जिला गोरखपुर उ.प्र.हाल निवासी कुआंवाला शराब फैक्ट्री के पास कोतवाली डोईवाला देहरादून को हर्रावाला क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।
Related Stories
December 12, 2024
December 11, 2024