– वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने आदेश जारी कर 40 कांस्टेबल और हैड कांस्टेबल के किए बाहर ट्रांसफर, ऋषिकेश व रायवाला भेजे गए 28 लोग
ब्यूरो, ऋषिकेश:
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने मंगलवार की दोपहर ऋषिकेश में पुलिस के कार्यों की समीक्षा की। इसके बाद उन्होंने वर्षों से यहां जमे पुलिस कर्मियों को जनपद के अन्य थाना क्षेत्र में भेजे जाने की जानकारी दी थी। उनकी ओर से इस संबंध में तबादला सूची भी जारी कर दी गई है। ऋषिकेश और रायवाला से 40 कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल जनपद के अन्य थाना क्षेत्र में भेजे गए हैं। जबकि अन्य थाना क्षेत्र से इन दोनों स्थानों पर 28 पुलिसकर्मी भेजे गए हैं।
इन सभी को मंगलवार की रात्रि 8:00 बजे तक अपने-अपने थाना क्षेत्र में आमद दर्ज करानी है और रात्रि 9:00 बजे तक हर हाल में सीसीआर और डीसीआर के माध्यम से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सूचित करने के लिए भी कहा गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने एसओजी देहात ऋषिकेश में तैनात एक उपनिरीक्षक, दो हेड कांस्टेबल, सहित कुल 11 लोगों को एसओजी नगर जनपद देहरादून के लिए रिलीव कर दिया है।
देखिए सूची-:
Related Stories
September 14, 2024
September 14, 2024