
ब्यूरो,ऋषिकेश:
आबकारी विभाग की टीम ने नगर तथा आसपास क्षेत्र में दो स्थानों पर छापे मार कर एक महिला और एक पुरुष को कच्ची और देसी शराब सहित गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट ने बताया कि बुधवार की देर शाम विभाग की टीम ने चंद्रेश्वर नगर में छापा मारकर लाल बहादुर साहनी को घर से गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से एक पेटी देसी शराब बरामद हुई। विभाग की टीम ने मनसा देवी श्यामपुर क्षेत्र में छापा मारकर एक घर से 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की। इस मामले में गीता कौर नाम की महिला को गिरफ्तार किया गया।