
ब्यूरो,ऋषिकेश:
इंदिरा नगर ऋषिकेश में एक सितंबर की सुबह यूट्यूब में निजी चैनल के संचालक योगेश डिमरी के साथ मारपीट की घटना को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जांच कराई गई। घटना के बाद मौके पर मौजूद चीता पुलिस के दो कर्मचारियों की लापरवाही सामने आने के बाद इन्हें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने निलंबित कर दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि इंदिरानगर ऋषिकेश में हुई घटना में ड्यूटी में नियुक्त चीता कर्मचारियों द्वारा कार्य का प्रति लापरवाही बरतने पर सस्पेंड किया गया है। एक सितंबर की सुबह इन्दिरा नगर में हुई घटना की जांच के दौरान घटना की प्रारम्भिक सूचना पर मौके पर पंहुचे चीता पुलिस कर्मियो द्वारा घटना को रोकने के लिए कोई प्रभावी कार्यवाही न करते हुये अपने कर्तव्यो के प्रति लापरवाही बरतना परिलक्षित हुआ,जिस पर चीता ड्यूटी में नियुक्त कास्टेबल अमित राणा तथा विश्वास को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी सुनील गंजे के घर के बाहर घायल योगेश डिमरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें उसको धमकाने और गाली गलोज करने की बात सामने आई। इस मामले में चीता पुलिस के कांस्टेबलों ने अपनी ड्यूटी ठीक से नहीं निभाई थी, जिस पर यह कार्रवाई हुई।