
देहरादून: उत्तराखंड शासन गृह अनुभाग की ओर से गुरुवार को पुलिस महकमें में बड़े स्तर पर तबादले किए गए हैं। टिहरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर को एसटीएफ में भेजा गया है। उधम सिंह नगर के एसएसपी मंजूनाथ टीसी को पुलिस अधीक्षक सुरक्षा व अभिसूचना मुख्यालय में तैनाती दी गई है। मणिकांत मिश्र को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर बनाया गया है। जबकि आयुष अग्रवाल को टिहरी गढ़वाल की जिम्मेदारी सौंप गई है। अर्पण यदुवंशी को उत्तरकाशी से हटाकर सेनानायक एसडीआरएफ के पद पर भेजा गया है। उत्तरकाशी में अमित श्रीवास्तव को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। मुख्तार मोहसिन को पुलिस महानिरीक्षक व निदेशक यातायात से फायर सर्विस में भेजा गया है। उनके स्थान पर अरुण मोहन जोशी को तैनाती दी गई है। गृह सचिव शैलेश बगोली की ओर से इस संबंध में सूची जारी की गई है।