नई दिल्ली: इंडियन रेसलर विनेश फोगाट ने शुक्रवार को रेलवे से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने इस्तीफे में कहा कि वे रेलवे की सदा आभारी रहूंगी। इसके अलावा वह कांग्रेस में शामिल हो गई हैं। उनके साथी पहलवान बजरंग पूनिया ने भी पार्टी का दामन थाम लिया।
बता दें कि विनेश फोगाट ने अपने इस्तीफे में कहा कि भारतीय रेलवे की सेवा मेरे जीवन का एक यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है। जीवन के इस मोड़ पर मैंने स्वयं को रेलवे सेवा से पृथक करने का निर्णय लेते हुए अपना त्यागपत्र भारतीय रेलवे के सक्षम अधिकारियों को सौप दिया है। राष्ट्र की सेवा में रेलवे द्वारा मुझे दिये गये इस अवसर के लिए मैं भारतीय रेलवे परिवार की सदैव आभारी रहूंगी।
बीते दोनों विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने कांग्रेस के नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी। तभी से यह कयास लगाए जा रहे थे कि यह दोनों देर सवेर कांग्रेस में शामिल होंगे। शुक्रवार को नई दिल्ली पार्टी मुख्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल,राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा आदि की मौजूदगी में इन दोनों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इन दोनों के कांग्रेस में शामिल हो जाने के बाद हरियाणा के विधानसभा चुनाव में मुकाबला और दिलचस्प होने की उम्मीद है।