ब्यूरो,ऋषिकेश:
हिन्दी फिल्मों के एक प्रसिद्ध गायक सोनू निगम का तीर्थ नगरी ऋषिकेश से पुराना नाता रहा है। जब भी फुर्सत मिलती है तो वह ऋषिकेश चले आते हैं। सोनू निगम हिन्दी के अलावा कन्नड़, ओड़िआ, तमिल, असमिया, पंजाबी, बंगाली, मराठी और छत्तीसगढ़ी में भी गा चुके हैं। निजी जिंदगी में गायक सोनू निगम को ऋषिकेश में गंगा और यहां का वातावरण काफी पसंद है। ऋषिकेश के प्रसिद्ध राजस्थानी भोजनालय उनकी पसंदीदा जगह में से एक है। बीते रोज उन्होंने राजस्थानी भोजनालय में आकर अपने पसंदीदा लजीज भोजन का लुत्फ उठाया।
गायक सोनू निगम अपनी मधुर आवाज से समाज के हर वर्ग के लोगों को भातें रहे हैं। उन्हें जब भी फुर्सत मिलती है तो वह ऋषिकेश चले आते हैं। हमेशा की तरह इस बार भी जब वह ऋषिकेश पहुंचे तो अपने पसंदीदा राजस्थानी भोजनालय को वह नहीं भूले।
भोजनालय के स्वामी पंडित सच्चिदानंद ने बताया कि आम आदमी की तरह सरल स्वभाव वाले सोनू निगम जब उनके भोजनालय पहुंचे तो वह सामान्य लोगों के बीच बैठ गए और उन्होंने खाने का आर्डर किया। स्टाफ का कोई भी व्यक्ति उन्हें नहीं पहचान पाया। उन्होंने आराम से यहां दाल बाटी, संगारी की सब्जी, बटर मिस्सी रोटी, गार्लिक चटनी, लच्छेदार रबड़ी और रसमलाई का आनंद लिया। जब उन्होंने खाने का भुगतान किया तो अचानक उनकी नजर सोनू निगम पर पड़ी। सोनू निगम ने अच्छी सर्विस और अच्छे भोजन के लिए भोजनालय के स्टाफ को अपनी शुभकामनाएं दी। पंडित सच्चिदानंद ने बताया कि सोनू निगम जब भी ऋषिकेश आते हैं तो फुर्सत में वह उनके यहां खाना खाने जरूर आते हैं।