ब्यूरो,ऋषिकेश:
जनपद देहरादून के थाना रायवाला क्षेत्र में शनिवार के रोज एक व्यक्ति ने स्वयं को सरकारी कर्मचारी बताया। सामने मौजूद महिला को सरकारी योजना का झांसा दिया और फोटो खींचने के बहाने महिला कुंडल उतरवा दिए। जिसके बाद यह युवक कुंडल लूट कर फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक महिला किसी काम से बाजार आई थी। तभी उसके पास साइकिल सवार एक युवक आया। उसने खुद को सरकारी कर्मचारी बताया और कहा कि महिलाओं को सरकार की तरफ से 12 हजार रूपये दिए जा रहे हैं। इसके लिए आनलाइन फार्म भरना होगा। साथ में मोबाइल से फोटो भी खींची जानी है। युवक की बातों में आकर महिला ने सहमति दे दी। फिर युवक ने महिला को बताया की फोटो खींचने के लिए उसे अपने कान में पहने हुए कुंडल उतारने होंगे क्योंकि जिस महिला के कान में सोने की कुंडल होंगे, उसे सरकार गरीब नहीं मानेगी और इसकी वजह से 12 हजार रुपये नहीं मिल सकेंगे। इसके बाद महिला ने जैसे ही कुंडल उतारे, युवक उनको झपटकर वहां से फरार हो गया। सूचना के बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं। महिला की तरफ से अभी तक लिखित शिकायत नहीं दी गयी है। लूट की यह घटना दिन दहाड़े रायवाला थाने के ठीक सामने हुई। थाना रायवाला की प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र चौहान ने बताया कि फिलहाल किसी की ओर से ऐसी घटना की तहरीर नहीं दी गई है। सूचना के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
Related Stories
January 20, 2025