– डीएम ने रायवाला ग्राम सभा उपप्रधान को पद से हटाया
ब्यूरो, ऋषिकेश:
जिलाधिकारी देहरादून ने रायवाला ग्राम सभा उपप्रधान जयानन्द डिमरी की पंचायत की सदस्यता समाप्त करते हुए पद से हटा दिया है। जांच में उनको सिंचाई विभाग की भूमि पर कब्जा कर व्यावसायिक प्रतिष्ठान बनाने और निर्वाचन के वक्त चुनाव आयोग को झूठा शपथपत्र देने का दोषी पाया गया है। खंड विकास अधिकारी सोनम गुप्ता ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर जयानन्द डिमरी को उप प्रधान पद से हटा दिया गया है। उन्होंने रायवाला में सिंचाई विभाग की जमीन पर अनधिकृत कब्जा कर लाभ प्राप्त किया है। दरअसल जिलाधिकारी को मिली शिकायत के बाद मामले की जांच जिला पंचायत राज अधिकारी, राजस्व निरीक्षक व सिंचाई विभाग की ओर से मई 2024 में की गई। जिसमें शिकायत सही पाई गई। राजस्व अभिलेखों में उनके कब्जे वाली भूमि सिंचाई विभाग टिहरी बांध परियोजना के नाम दर्ज पाई गई है। इसके बाद डीएम ने उपप्रधान डिमरी को कारण बताओं नोटिस जारी कर पक्ष रखने का समय दिया। लेकिन डिमरी कब्जे के सम्बंध में कारण बताओ नोटिस का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। बता दें कि रायवाला में टिहरी बांध परियोजना के अंतर्गत पुनर्वास कार्य के लिए करीब 37 एकड़ भूमि आवंटित है। इस पर रौलाकोट गांव के 109 परिवारों को बसाया जाना है। इस भूमि के कुछ हिस्से पर अनधिकृत कब्जा है। जिसे सिंचाई विभाग ने चिन्हित किया हुआ है।