ब्यूरो,ऋषिकेश:
कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्र के अंतर्गत बीते बृहस्पतिवार को दुकान में घुसकर महिला के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की। इस दौरान एक व्यक्ति ने महिला के गले से चेन झपट ली। महिला ने संघर्ष किया तो यह व्यक्ति चैन का आधा हिस्सा छीनकर मौके से भाग किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर माल बरामद किया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि शिवम गांधी निवासी बंगाली मंदिर मार्ग ऋषिकेश ने कोतवाली में शिकायत पत्र दिया कि सोनू नामक एक व्यक्ति एक महिला के साथ उनकी दुकान पर आया। उनकी पत्नी के साथ मारपीट की और सोने की चेन का आधा हिस्सा छीनकर भाग गया। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई की। इस मामले में घटना में नामजद सोनू को आदि चैन के टुकड़े सहित गिरफ्तार कर लिया ।