ब्यूरो,ऋषिकेश:
अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड आरके विश्नोई ने अवगत कराया कि
भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग राजभाषा नीति के श्रेष्ठ कार्यान्वयन के लिए टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड’ को वर्ष 2023-24 के राजभाषा कीर्ति पुरस्कार के अंतर्गत ‘क’ क्षेत्र के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों की श्रेणी के अंतर्गत प्रथम पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।
यह राजभाषा कार्यान्वयन के क्षेत्र में निगम की बड़ी उपलब्धियों में से एक है और इसके पीछे निगम के प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारी की निगम में राजभाषा कार्यान्वयन को सुदृढ़ करने की प्रतिबद्धता स्पष्ट दृष्टिगोचर होती है। निगम के सभी कर्मचारी इसके लिए बधाई के पात्र हैं।
यह पुरस्कार भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग द्वारा भारत मंडपम्, नई दिल्ली में आयोजित किए गए हिंदी दिवस के भव्य समारोह एवं चतुर्थ अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन में माननीय केंद्रीय गृहमंत्री, अमित शाह के कर-कमलों से टीएचडीसी के निदेशक(वित्त), सिपन कुमार गर्ग ने प्राप्त किया। समारोह में गृह राज्यमंत्री, नित्यानंद राय, संसदीय राजभाषा समिति के सदस्य, भृतहरि महताब, प्रख्यात कवि हरिओम पंवार, राजभाषा विभाग की सचिव, अंशुली आर्या, संयुक्त सचिव, डॉ. मीनाक्षी जौली उपस्थित थे।