– गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर ठगी की दो घटनाओं का किया अनावरण
ब्यूरो,ऋषिकेश:
कोतवाली ऋषिकेश की पुलिस ने अंतर्राज्यीय ठग गिरोह का भंडाफोड किया है। पुलिस की टीम ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर ठगी की दो घटनाओं का खुलासा करने में सफलता प्राप्त की है।
कोतवाली पुलिस के अनुसार 12 सितंबर को शिकायतकर्ता खिलानन्द नोटियाल निवासी ग्राम सभा अदनी कोट, रौन्तल तहसील चिन्याली सौड जिला उत्तरकाशी द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में तहरीर देकर अवगत कराया गया कि दिनांक 12 सितंबर की सुबह वह ऋषिकेश बस अड्डे से उतरकाशी जाने वाली रोडवेज बस का इन्तजार कर रहे थे, तभी बस अडे के गेट पर एक करीब 60 वर्षीय बुजुर्ग ने उनसे अपनी अखबार वाली गाड़ी के उत्तरकाशी जाने की बात बतायी। उन्हें बस अडडे के पास से उक्त वाहन में बैठा लिया, जिसमें पूर्व से ड्राइवर समेत तीन आदमी बैठे हुए थे। आगे जाने पर उक्त व्यक्तियों ने उन्हें विश्वास में लेते हुए उनके पास रखे 18000 रुपए को एक लिफाफे में रखने को कहा तथा उनसे पैसे लेते हुए कुछ देर बाद उन्हें एक लिफाफा वापस दिया। बताया कि उनके सारे पैसे उक्त लिफाफे में रखे है। भद्रकाली के पास उक्त व्यक्तियों द्वारा बहाना बनाकर उन्हें गाड़ी से उतार दिया, थोडी देर जब उन्होंने लिफाफा खोलकर देखा तो उसमें 18000 रूपए की जगह खाली कागज भरे थे।
कोतवाली पुलिस के अनुसार 12 सितंबर को ही थाना ऋषिकेश पर शिकायतकर्ता चैतूराम पुत्र कल्लू दास निवासी ग्राम आमोली पट्टी बारजूला कीर्तिनगर गढवाल ने तहरीर देकर अवगत कराया की वह अपनी पत्नी के साथ बस अड्डा ऋषिकेश से कीर्तिनगर अपने घर जाने हेतु गाडी का इन्तजार कर रहे थे, इस दौरान एक गाडी स्वीफ्ट कार उनके पास आई तथा कार चालक द्वारा उन्हें श्रीनगर जाने की बात बताकर अपने साथ चलने को कहा, जिस पर वह अपनी पत्नी के साथ उस गाडी मे बैठ गये। वाहन में कार चालक सहित दो अन्य व्यक्ति पहले से बैठे थे। रास्ते में उक्त व्यक्तियों द्वारा उन्हें विश्वास में लेते हुए उन्हें एक लिफाफा देते हुए उनके पास रखें 43000 रूपए तथा उनकी पत्नी द्वारा पहनी गई सोने की त्रिमणि माला को उक्त लिफाफे में रखने को कहा। थोड़ी दूर जाने के बाद उक्त लिफाफे को उन्हें वापस दे दिया। इसी बीच उनके द्वारा बहाना बनाकर उन्हें रास्ते मे उतार दिया और मौके से भाग गए। उक्त व्यक्तियों के जाने के बाद जब उनके द्वारा लिफाफा खोला गया तो उसमे केवल कागज की गड्डी रखी हुई थी।
लगातार हुई ठगी की उक्त घटनाओं की गंभीरता की के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह खोलिया के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।
एसओजी की तकनीकी सहायता से शुक्रवार को पुलिस टीम द्वारा खाण्डगांव अण्डर पास के पास से तीन आरोपियों को स्विफ्ट के साथ गिरफ्तार किया गया, जिनसे पास से घटनाओ में ठगी गयी नगदी तथा ज्वैलरी बरामद की गई।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अब्दुल मलिक उर्फ अरमान पुत्र मौहम्मद शकूर निवासी C155 जहांगीरपुरी दिल्ली मूल चावडी बाजार गली न.-4 पुरानी दिल्ली,जगत सिंह बिष्ट पुत्र थान सिंह बिष्ट निवासी ग्राम बासबाडा, सेरा थाना नन्दानगर जनपद चमोली, मौहम्मद कासिफ पुत्र मोईनूद्दीन निवासी मोहल्ला बल्ली मरान थाना हौज खास चादनी चौक दिल्ली हाल सिलमपुर चोहस बागर गली न.-3 इंशा अल्लाह मस्जिद थाना सिलमपुर पुरानी दिल्ली के रूप में हुई है।
Related Stories
January 20, 2025