ब्यूरो,ऋषिकेश:
थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र के अंतर्गत बैराज कुनाव गांव के समीप रविवार की सुबह दो किशोर गंगा में नहाते वक्त तेज बहाव की चपेट में आ गए।दोनों का पता नहीं चल पाया है। एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया है।
एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि 20 बीघा, बापू ग्राम ऋषिकेश क्षेत्र से प्रत्येक रविवार को कुछ लड़के बैराज के समीप गंगा से जुड़ने वाली छोटी नहर में नहाने के लिए आते हैं। रविवार की सुबह करीब 8:30 बजे दो किशोर ईसान बिजल्वाण और दीपेश रावत दोनों की उम्र 15 वर्ष तेज बहाव की चपेट में आ गए। जिनका अभी तक पता नहीं चल पाया। दोनों किशोर के परिवार वाले घटनास्थल पर पहुंच गए।