देहरादून: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा जनपद में तनाव तीन उपनिरीक्षकों के स्थानांतरण किए गए हैं।
उ०नि० संदीप कुमार, थानाध्यक्ष रानीपोखरी से एस०ओ०जी० देहरादून, उ०नि० विकेंद्र कुमार, चौकी प्रभारी जाखन, थाना राजपुर से थानाध्यक्ष रानीपोखरी, उ०नि० विकसित पंवार, कोतवाली नगर से चौकी प्रभारी जाखन, थाना राजपुर बनाया गया है।