हरिद्वार:रानीपुर मोड़ स्थित बालाजी ज्वैलर्स के यहां पांच करोड़ की डकैती में शामिल एक बदमाश की रविवार देर रात के बहादराबाद क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से मौत हो गई। जबकि, एक मौके से फरार हो गया। मारे गए बदमाश की पहचान सतेंद्र पाल सिंह उर्फ लक्की पुत्र राजपाल सिंह निवासी भुल्लर कॉलोनी मुक्तसर पंजाब के तौर पर हुई है।
रविवार रात साढ़े नौ बजे पुलिस BHEL तिराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल को रुकने का इशारा किया तो मोटरसाइकिल सवार दो लोग पुलिस टीम पर फायर कर धनौरी रोड की तरफ भाग गए। पुलिस ने उनका पीछा किया। आगे जाकर बाइक एक जगह पर रपट गई और बदमाश पैदल जंगल की ओर भागने लगे। मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश बुरी तरह जख्मी हो गया, पुलिस उसे पकड़कर अस्पताल ले गई, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि, दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की तरफ भाग गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। फरार बदमाश की तलाश में जंगल में कांबिंग की जा रही है।
बालाजी ज्वैलर्स डकैती मामले में पुलिस ने जिस डकैत का एनकाउंटर किया है उसकी शिनाख्त सतेंद्र पाल सिंह उर्फ लक्की पुत्र राजपाल सिंह निवासी भुल्लर कॉलोनी मुक्तसर पंजाब के तौर पर हुई है। सतेंद्र की शिनाख्त शौरूम मालिक ने भी कर दी है। वहीं सतेंद्र पाल सिंह पर पंजाब में दो एनडीपीएस के मुकदमें दर्ज है। जबकि हिमाचल के उना में भी बदमाश डकैती के प्रयास में शामिल था।
उल्लेखनीय है कि एक सितम्बर को हरिद्वार के रानीपुर मोड़ स्थित बालाजी ज्वैलर्स की दुकान पर दिनदहाड़े डकैती हुई थी। 4- 5 नकाबपोश बदमाशों ने हथियारों के बल पर दुकान में घुसकर करीब 5 करोड़ रुपए के सोने- चांदी के जेवरात लूट लिए थे। बदमाशों ने मिर्च स्प्रे का इस्तेमाल कर दुकान में मौजूद लोगों को असहाय कर दिया और काउंटर तोड़कर जेवरात समेट लिए। घटना के दौरान बदमाशों ने फायरिंग भी की थी।
Related Stories
December 12, 2024
December 11, 2024