ब्यूरो,ऋषिकेश:
कजाकिस्तान में उत्तराखंड के बेटे ध्रुव गुप्ता ने गोल्ड जीता। निवर्तमान महापौर अनिता ममगाईं ने ध्रुव के घर जाकर उन्हें शाल ओढ़ाकार स्वागत और सम्मानित किया। परिवारजन के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग ध्रुव का स्वागत करने पहुंचे।
कजाकिस्तान में आयोजित एनपीए पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में ऋषिकेश के गंगापुरम निवासी ध्रुव गुप्ता ने स्वर्ण पदक जीतकर वैश्विक मंच पर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया। पूरे विश्व से आए खिलाडियों के बीच उत्तराखंड के सितारे ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सभी को आश्चर्यचकित करते हुए स्वर्णिम मुकाम हासिल किया। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय परिवार व गुरुजनों को दिया। निवर्तमान महापौर अनीता ममगाईं व अन्य नागरिकों के द्वारा उनका गृहक्षेत्र पहुंचने पर जोरदार स्वागत कर हौसला बढ़ाया।
ममगाईं ने कहा, हमारे यहां प्रतिभा की कमी नहीं है। बस एक उचित समय पर प्लेटफार्म मिलना चाहिये।
इस अवसर उनके माता-पिता अनिल गुप्ता, रितु गुप्ता पर पवन शर्मा, रमेश अरोड़ा, विजय लक्ष्मी भट्ट, बृज मोहन मनोढ़ी, सतीश नोनी, राकेश अग्रवाल,रेखा चौबे मौजूद रहे।