ऋषिकेश: मुज्जफरनगर से देहरादून जा रही कार संख्या यूके 17 क्यू 6364 रायवाला के समीप पलट गई। घटना मंगलवार सुबह करीब तीन बजे थाना रायवाला के समीप की है। कार पलटते ही उसके इंजन ने आग पकड़ ली। मौजूद पुलिस कर्मियों ने तुरंत आग को नियंत्रित किया। पुलिस के मुताबिक चालक हर्ष पाल पुत्र श्री हरवीर सिंह निवासी इंदिरा कालोनी मुजफ्फरनगर को मामूली चोट आई है। वह मुजफ्फरनगर से देहरादून जा रहा था।