– मुनिकीरेती-ढालवाला में स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम
ब्यूरो,ऋषिकेश:
नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम के नवें दिन स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता थीम के तहत होटल, आश्रम और रेस्टोरेंट संचालकों के साथ बल्क वेस्ट जनरेटर (50 किग्रा से अधिक गीला कूड़ा उत्पादन) के सम्बन्ध में एक जागरूकता बैठक की, जिसमें गीले कूड़े को मौके पर ही निस्तारित करने की जानकारी दी गई।
प्रशासक देवेंद्र सिंह नेगी और अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह के निर्देश पर स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम के नवें दिन नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने निकाय क्षेत्र के होटल, आश्रम और रेस्टोरेंट संचालकों के साथ सभागार में बल्क वेस्ट जनरेटर के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित की। जिसमें सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया और अपने स्थान पर ही मिक्स कूड़े को सेग्रीगेट करने और गीले कूड़े को निस्तारित करने की जानकारी दी गई। सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट ने बताया कि पालिका की ओर से निकाय क्षेत्र के होटलों और आश्रमों में गीले कूड़े के निस्तारण के लिए कंपोस्ट पिट बनाए जाएंगे। जिसमें दुर्गंध की रोकथाम हेतु ऑडर एलमिनेटर कंपोस्टिंग लिक्विड भी दिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने प्लास्टिक के दुष्प्रभावों और उससे बचाव के बारे में भी बताया। इसके बाद सभी को सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रतिबंध हेतु जागरूक करने के लिए पंपलेट भी वितरित किए गए।
बैठक में कर अधीक्षक अनुराधा गोयल, सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण, स्वच्छ सर्वेक्षण सदस्य 2024 प्रज्जवल शर्मा, मनीष भट्ट, अंकित जगूड़ी, वैशाली रावत, सुनील सिंह, रेश्मा, सूरज बलूनी, कार्यदाई संस्था जेबीबी टेक्नोक्रेट के सुपरवाइजर जतन कोठियाल, शुभम बेलवाल, स्वामी नारायण आश्रम के प्रबंधक सुनील भगत, योग निकेतन आश्रम के मैनेजर निखिलेश, होटल द नीरज गंगा हरिटेज के मैनेजर अंकित, योग निकेतन संस्कृति आश्रम के प्रबंधक विपिन, संस्कृति हेल्थ स्पा के मैनेजर आदित्य शुक्ला, ऑर्ट ऑफ लिविंग के मैनेजर अभय, ऋषिलोक गेस्ट हाउस जीएमवीएन के मैनेजर भारत भूषण कुकरेती, गोविन्दम रेस्टोरेंट के मैनेजर हर्ष राणा, गंगा रिजार्ट जीएमवीएन के मैनेजर सूर्यप्रकाश कोठारी, होटल वसुंधरा पैलेस के मैनेजर मनीष भट्ट, अजीत सिंह, जितेंद्र यादव आदि उपस्थित थे।