– घायलों के लिये देवदूत बनी एसडीआरएफ टीम
रुद्रप्रयाग: श्रद्धालुुओं को ले जा रहा बेलोरों वाहन केदारनाथ मार्ग के गौरीकुंड के पास गहरी खाई में पलट गया। वाहन में 13 से अधिक श्रद्धालु सवार थे। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया। वाहन दुर्घटना में एक श्रद्धालु के लापता हो गया था जिसे सब बाद में बरामद कर लिया गया। वाहन के पलटते ही श्रद्धालुुओं में चीख पुकार मच गयी। वाहन में कुल 13 श्रद्धालु सवार थे जिन में 12 वयस्क व एक बच्चा शामिल है। श्रद्धालुओं की चीख पुकार सुन कर आस-पास के गांवों के लोग भी श्रद्धालुओं को बचाने के लिये मौके पर पहुंचे। इसी के साथ सूचना पर एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुच गयी और उसने रेस्क्यू अभियान चलाते हुये खायी से 13 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। उक्त घटना में लापता व्यक्ति का शव एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम द्वारा मुनकटिया के पास नदी में से बरामद कर लिया गया।
Related Stories
January 20, 2025