गुस्साए ग्रामीणों ने किया वन कर्मियों का घेराव, एम्स में नहीं मिला जगह तो ले गए जॉलीग्रांट
ऋषिकेश: रायवाला के हरिपुरकलां रिहाइशी क्षेत्र में इंटर कालेज के पास आए हाथी में वहां टहल रहे एक युवक को सूंड में उठाकर पटक दिया। जबकि उसके तीन अन्य साथी हमले में बाल-बाल बचे। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचे वन कर्मियों का घेराव किया। स्थानीय ग्राम प्रधान के अनुसार घायल को एम्स में ले जाया गया, वहां बेड नहीं मिला तो उसे जौलीग्रांट अस्पताल ले जाना पड़ा।
जानकारी के मुताबिक बुधवार शाम करीब सवा आठ बजे वार्ड नंबर सात हरिपुरकलां निवासी सोनू थापा उम्र 40 वर्ष तीन अन्य साथियों के साथ इंटर कालेज के पास टहल रहे थे, तभी सूखी नदी की तरफ से एक हाथी अचानक वहां आ धमका और सोनू थापा को पटक दिया। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सोनू के साथ मौजूद दो अन्य युवक जान बचाकर भागे। तब आसपास के लोगों ने शोर-गुल मचाया। जिसके बाद हाथी जंगल की तरफ चला गया। ग्राम प्रधान गीतांजलि जखमोला ने बताया कि सोनू को एम्स ऋषिकेश ले जाया गया, मगर वहां बैड न होने का हवाला देते हुए एम्स प्रशासन ने भर्ती करने से इंकार कर दिया। इसके बाद सोनू को हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट ले जाया गया है। वहीं, ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचे वन कर्मियों का घेराव करते हुए गुस्सा जाहिर किया। ग्रामीणों का कहना है कि आये दिन हाथी व दूसरे जंगली जानवर जान के लिए खतरा बन हुए हैं। हाथी कई दिनों से क्षेत्र में घूम रहा था लेकिन वन विभाग ने उसकी रोकथाम के कोई उपाय नहीं किये। वन अधिकारी जन सुरक्षा के प्रति उदासीन बने हुए हैं। एक साल पहले लाखों रुपये खर्च कर लगी ऊर्जा तारबाड़ चंद दिनों में ही क्षतिग्रस्त हो गयी। जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है।
—————
युवक पर हाथी के हमले की सूचना मिलते ही टीम को मौके पर भेजा गया। घायल सोनू को पहले एम्स ले जाया गया, मगर वहां उपचार नहीं हो सका। अब उसे हिमालयन अस्पताल पहुंचाया गया है। वह कर्मियों की टीम सोनू के साथ मौजूद है। – महेश सेमवाल रेंज अधिकारी मोतीचूर।