ब्यूरो,ऋषिकेश:
जनपद देहरादून के कोतवाली डोईवाला क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव लालतप्पड जाखन नदी बस्ती के पास पेड़ से लटकी हालत में एक युवक का शव बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार दो दिन पूर्व इस व्यक्ति का अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ था। इसके बाद वह कहीं चला गया था, बुधवार की शाम लौटकर उसने यह कदम उठाया।
चौकी लालतप्पड़ थाना डोईवाला पर स्थानीय एक व्यक्ति द्वारा बुधवार की देर शाम सूचना दी गई की जाखन नदी बस्ती के पास लालतप्पड पर एक व्यक्ति द्वारा पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली गयी है। प्राप्त सूचना पर आवश्यक कार्यवाही के लिए चौकी प्रभारी लालतप्पड मौके पर पहुंचे तो जाखन नदी झुग्गी झोपड़ी बस्ती लालतप्पड़ के पास खेत में एक पेड़ से एक व्यक्ति का शव लटका हुआ मिला।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाई के अनुसार मौके पर मौजूद लोगों से जानकारी करने पर मृतक की पहचान वीरेश कुमार (35 वर्ष) पुत्र राम अवतार निवासी जाखन नदी बस्ती लालतप्पड़ के रूप में हुई। यह व्यक्ति लालतप्पड मे दिहाड़ी मजदूरी का कार्य करता था। उसका अपनी पत्नी के साथ आपसी झगड़ा होने पर दो दिन पूर्व घर से बिना बताए कहीं चला गया था। बुधवार के रोज वह अपने घर आया। घर वापस आने पर इस व्यक्ति द्वारा आत्महत्या कर ली गई। मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।