-जनपद टिहरी गढ़वाल के अंतर्गत मुनिकीरेती पुलिस की कार्रवाई,छह वाहन सीज
ब्यूरो,ऋषिकेश:
जनपद टिहरी गढ़वाल के अंतर्गत थाना मुनिकीरेती क्षेत्र में पुलिस की ओर से बुधवार की रात सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ सघन अभियान चलाया गया। इस दौरान खुले आम जाम टकराते हुए मिले 51 व्यक्तियों का पुलिस एक्ट के तहत चालान किया गया। शराब पीकर वाहन चलाने वाले छह लोगों के वाहन को सीज कर दिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल आयुष अग्रवाल की ओर से मुनिकीरेती और आसपास क्षेत्र में सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने और पिलाने वालों सहित रात को हुडदंग मचाने वालों के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश जारी किए गए। जिसके अनुपालन में पुलिस की अलग-अलग टीम गठित की गई। थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश साह ने बताया कि बुधवार की रात माचिस फैक्ट्री, खारास्रोत, ढालवाला, कैलाश गेट, आस्था पथ आदित्य क्षेत्र में स्थित होटल ढाबा में शराब पीने और पिलाने वालों की जांच की गई। आस्था पथ पर संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली गई। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों की भी जांच की गई। इस पूरे अभियान में 51 व्यक्तियों का पुलिस एक्ट में चालान करते हुए छह वाहनों को सीज कर दिया गया। इस अभियान में वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेश पांडेय, चौकी प्रभारी भद्रकाली जितेंद्र कुमार, चौकी प्रभारी कैलाश गेट किशन देवरानी, चौकी प्रभारी तपोवन प्रदीप रावत, चौकी प्रभारी ढालवाला आशीष शर्मा, चौकी प्रभारी गूलर कमल कुमार आदि शामिल रहे।