-‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत बच्चों ने निकाली स्वच्छता जागरुकता रैली
ब्यूरो,ऋषिकेश:
पेन-इंडिया स्कूल, भानियवाला में के नौनिहालों ने विद्यालय प्रांगण व निकटवर्ती क्षेत्र में स्वच्छता जागरुकता रैली निकाली। बच्चों द्वारा इस अभियान को स्थानीय लोगों ने भी सराहा।
‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत पेन-इंडिया स्कूल भानियवाला के नौनिहालों ने ‘मेरा विद्यालय – स्वच्छ विद्यालय’ सफाई अभियान चलाया। नन्हे बच्चों ने ‘स्वच्छता ही सेवा’, ‘स्वच्छता ही सेवा’ ‘गांधी जी का था इरादा, देशवासी करें स्वच्छता का वादा’‘मेरा देश मेरी पहचान, इसलिए पहचान को साफ रखें’ आदि नारों से लिखी तख्तियों के साथ स्वच्छता रैली भी निकाली। शिक्षिकाओं ने बच्चों को स्वच्छता के फायदों के साथ गन्दगी से जीवन पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव बताए।
पेन-इंडिया फाउंडेशन के संरक्षक डॉ.प्रकाश केशवया ने अपने संदेश में कहा कि स्वच्छता सबका मौलिक अधिकार है। इससे बच्चों के साथ-साथ लोगों में भी स्वच्छता के प्रति जागरुकता बढ़ेगी। स्कूल की शिक्षिकाएं ऋतु शर्मा, दीपालिका नेगी, दीपाली तोपवाल, निर्मला गुसाईँ, किरण पंवार, परिवंदर कौर आदि ने सहयोग दिया।