

ब्यूरो,ऋषिकेश:
जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल शुक्रवार की सुबह अचानक राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश पहुंचे। यहां उन्होंने सभी वार्ड खाली पाए। सीएमएस मौके पर ना मिले तो उन्होंने वेतन रोकने के निर्देश दिए। इस दौरान अनुपस्थित पाए गए चार चिकित्सकों के भी वेतन रोकने के उन्होंने निर्देश जारी की है। डीएम ने व्यवस्थाओं पर नाराजगी जताई। तहसील दिवस पर उन्होंने चिकित्सालय प्रशासन से सभी रिकॉर्ड लेकर तलब होने को कहा है।
जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल शुक्रवार की सुबह स्वयं वाहन चलाकर आम आदमी की तरह राजकीय चिकित्सालय पहुंचे। उन्होंने रजिस्ट्रेशन काउंटर पर खड़े होकर अपना पर्चा बनवाया। उसके बाद उन्होंने अपनी स्तर पर पड़ताल शुरू कर दी। जिलाधिकारी जब यहां पहुंचे तो आधा घंटा तक चिकित्सकों और स्टाफ को उनके आने की भनक तक नहीं लग पाई। उन्होंने चिकित्सालय के स्टाफ और चिकित्सकों के उपस्थिति रजिस्टर भी अपने कब्जे में ले लिए।
उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में 5 से 6 विशेषज्ञ चिकित्सक होने के बाद भी वार्ड खाली है,ऑपरेशन थिएटर में कोई मरीज ना मिलने पर उन्होंने इसका कारण पूछा। डीएम के यहां पहुंचने पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक मौजूद नहीं थे। जिस पर उन्होंने अव्यवस्थाओं पर उनका वेतन रोकने के निर्देश दिए। मौके पर चार चिकित्सक उपस्थित नहीं मिले, उनका भी वेतन रोकने के उन्होंने निर्देश दिए। सभी की प्रतिकूल प्रविष्टि करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी को आईसीयू में ताला लटका मिला, टीकाकरण कक्ष में एएनएम नदारद मिली। उन्होंने पूरे मामले में सीएमओ से रिपोर्ट तलब की। उन्होंने चिकित्सालय की खराब सफाई व्यवस्था पर सम्बंधित सफाई ठेकेदार पर 50 हजार का अर्थदंड की कार्रवाई की।