ऋषिकेश (हरीश तिवारी):
शुक्रवार के रोज ऋषिकेश का दिन कुछ खास था। देहरादून मुख्यालय से जिलाधिकारी सविन बंसल का काफिला चला तो ऋषिकेश के लिए था लेकिन अचानक यह काफिला इंद्रमणि बडोनी चौक पर आकर रुक गया। यहां पर जिलाधिकारी ने अपनी पूरी टीम को इंतजार करने को कहा और स्वयं काफिले में शामिल एक सामान्य गाड़ी को स्वयं चलाते हुए राजकीय चिकित्सालय पहुंच गए। यहां ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद जिलाधिकारी नहीं रुके। वह सीधे जा पहुंचे सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय मुख्यालय में। यहां अव्यवस्था देख डीएम आग बबूला हो गए। कार्यालय की कार्य प्रवृत्ति पर वह नाराज हुए और उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए संकेत दिए कि वह इस मामले में बड़ी कार्रवाई करने जा रहे हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान भवन के प्रथम और द्वितीय तल में करीब 50 लोग अपने काम के लिए भटकते नजर आए। बड़ी संख्या में कई लोग ऐसे भी नजर आए जिनका कार्यालय से कोई काम नहीं था, जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई। उन्होंने कार्यालय में कार्मिकों की कार्य प्रवृत्ति सुधारने के एआरटीओ को निर्देश दिए। जिलाधिकारी के अनुसार स्कूटनी काउंटर और टेस्ट ड्राइव काउंटर में कोई नहीं मिला। कार्यालय में लाइसेंस बनाने, लाइसेंस नवीनीकरण कराने, वाहन पंजीकरण आदि के लिए आने वाले लोगों को कोई यह बताने वाला नहीं था कि उन्हें किस काउंटर पर जाना है। कुल मिलाकर यहां अवस्थाएं पाई गई। जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों का जवाब तलब किया जा रहा है।