
– उत्तराखंड एसएफए खेलों की निशानेबाजी प्रतियोगिता में एनडीएस स्कूल ऋषिकेश के छात्र आदर्श भट्ट ने साधा निशान
ऋषिकेश(हरीश तिवारी):
उत्तराखंड में चल रहे बहु प्रतिष्ठित एसएफए खेल प्रतियोगिताओं की विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में राज्य भर के बिभिन्न जिलों से पहुंचे खिलाड़ी पुरे दमखम के साथ अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुये अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने में कोई कसर नही छोड़ रहे। एसएफए द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों में अलग अलग खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया। वहीं निशानेबाजी प्रतियोगिता का आयोजन देहरादून पौंधा स्थित जसपाल राणा शुटिंग रेंज पर करवाया गया। जहां उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के राज्य के सर्वश्रेष्ठ निशानेबाज खिलाड़ियों ने पुरे दमखम के साथ अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
मूल रुप से पौडी गडवाल यमकेश्वर विकास खंड के बूंगा निवासी हाल निवास श्यामपुर ऋषिकेष के एनडीएस स्कूल के 11 वीं कक्षा के युवा निशानेबाज़ आदर्श भट्ट ने एक बार फिर अपने अचूक निशाने से एसएफए खेलों के 10 मीटर निशानेबाज़ी मे अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुये अपने अचूक निशानों के दम पर स्वर्ण पदक पर जीतकर अपने स्कूल व पुरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया।
आदर्श भट्ट ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने कोच गुरुजन व माता पिता को देते हुये बताया कि इस महीने अभी उसको लगातार बड़ी प्रतियोगिताओं में भाग लेना है। जिसके लिये उसने तैय्यारियां शुरु कर दी हैं। भविष्य में देश के लिये ओलंपिक पदक जीतना उसका सपना है। इससे पहले भी आदर्श भट्ट राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।