– तीन दुपहिया सीज, 30 वाहनों का चालान
ऋषिकेश (हरीश तिवारी);
त्योहार हरि सीजन को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने सड़क पर सामान सजा कर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान 25 अतिक्रमण कार्यों के चलन करते हुए 6400 रूपए जुर्माना वसूला गया। अभियान के दौरान पुलिस की टीम ने एमवी एक्ट के तहत तीन दुपहिया वाहन को सीज कर दिया। 30 वाहनों का चालान किया गया, चालान के बदले 19500 रूपए शुल्क वसूला गया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि त्योहारी सीजन को देखते हुए सभी व्यापारियों से अपील की गई थी कि वह अपनी सीमा के अंदर रहकर ही व्यापार करें। बड़ी संख्या में व्यापारियों ने अपनी दुकान से बाहर सड़क पर अतिक्रमण करते हुए दुकान सजा रखी है। पुलिस क्षेत्राधिकार संदीप नेगी के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने रेलवे रोड, घाट रोड, त्रिवेणी घाट, झंडा चौक, चंद्रभागा पुल, दून तिराहा से कोतवाली तक अभियान चलाया। अभियान के दौरान अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सड़क पर चलने वाले वाहनों की भी जांच की गई, अभियान जारी रहेगा। पुलिस की टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद कुमार, उपनिरीक्षक विनेश कुमार,आरती कलूड़ा आदि शामिल रहे।