

– जिलाधिकारी देहरादून ने इस प्रमुख मांग पर लिया संज्ञान
ऋषिकेश(हरीश तिवारी):
राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में डेंगू मरीजों का इलाज होता है। यहां ब्लड बैंक की भी स्थापना हो चुकी है। इन सब के बावजूद यहां ब्लड कंपोनेंट सेपरेटर यूनिट नहीं है। चिकित्सालय में इसके लिए कक्ष तैयार कर दिया है, अब मशीन का इंतजार है। जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल के समक्ष नगर निगम के निवर्तमान पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट ने यह मामला उठाया। जिलाधिकारी देहरादून ने इस मामले में संज्ञान लिया है। उन्होंने बताया कि इस मांग का शीघ्र निस्तारण कर दिया जाएगा। जिलाधिकारी के आश्वासन के बाद यहां ब्लड कंपोनेंट सेपरेटर यूनिट लग जाती है तो यहां भर्ती होने वाले मरीज को आसानी से प्लेटलेट्स, आरबीसी, डब्लूबीसी और प्लाज्मा उपलब्ध हो जाएगा। बता दे की राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट क्षेत्र के ऐसे सामाजिक कार्यकर्ता और रक्तदाता है जो अब तक सैकड़ो लोगों को रक्तदान के जरिए मदद कर चुके हैं। इनकी ओर से रक्तदाता समूह का भी संचालन किया जाता है।
निवर्तमान पार्षद व सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट ने बताया कि जब जिलाधिकारी देहरादून दो दिन पूर्व यहां आए थे तो उन्होंने ब्लड बैंक में कंपोनेंट व्यवस्था शुरू किए जाने की मांग की थी। जिस पर जिलाधिकारी ने संबन्धित अधिकारियों को निर्देश भी जारी किए थे। राजकीय चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रदीप कुमार चंदोला ने बताया कि चिकित्सालय में डेंगू मरीज के लिए वार्डों की अलग से व्यवस्था की गई है जिसमें महिलाओं के लिए 10 और पुरुषों के लिए 10 बेड की व्यवस्था की जा चुकी है। ब्लड कंपोनेंट यूनिट के लिए जगह उपलब्ध कराई जा चुकी है। यूनिट की स्थापना होते ही यहां मांग के अनुसार ब्लू से संबंधित सभी चीज उपलब्ध हो जाएगी। जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि ऋषिकेश गढ़वाल का प्रवेश द्वार है। यहां ऋषिकेश और आसपास जनपद से भी बड़ी संख्या में मरीज आते हैं। डेंगू मरीजों के लिए यहां अलग से वार्ड की सुविधा उपलब्ध है। ब्लड बैंक में शीघ्र ब्लड कंपोनेंट सेपरेटर यूनिट की स्थापना की जाएगी।
——————
ग्रामीण इलाके की सड़कों का होगा जीर्णोद्धार
नगर निगम ऋषिकेश के निवर्तमान पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट ने ऋषिकेश तहसील में जिलाधिकारी को ऋषिकेश नगर निगम के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र इंदिरानगर, नेहरू ग्राम, मनसा देवी, अमित ग्राम, मीरा नगर, 20 बीघा, नंदू फॉर्म, मालवीय नगर, शिवाजी नगर, बापू ग्राम, सुमन विहार, वीरपुर खुर्द, सीमा डेंटल आदि क्षेत्रों में सड़क की जर्जर व्यवस्था के संबंध में अवगत कराया। जिलाधिकारी ने जल्द ही इन क्षेत्रों में सड़कों को बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।