

राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश और एआरटीओ कार्यालय का डीएम ने किया इलाज
ऋषिकेश (हरीश तिवारी):
जनपद की बीमार व्यवस्था का इलाज करने निकले जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल ने ऋषिकेश के मामले में खड़ा एक्शन लिया है। कुछ दिन पूर्व उन्होंने चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया था। तमाम दस्तावेज तलब करने के बाद मौके पर अनुपस्थित पाए गए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक समेत 8 चिकित्सकों का उन्होंने अटेंडेंस रजिस्टर में दर्ज अनुपस्थिति के आधार पर वेतन रोकने के आदेश जारी किए हैं।
डीएम सविन बंसल तीन दिन पूर्व अचानक ऋषिकेश पहुंचे थे। राजकीय चिकित्सालय की तमाम व्यवस्थाओं से वह रूबरू हुए और कड़ी कार्रवाई का इशारा वह कर गए थे। मंगलवार को उन्होंने इस मामले में कड़ा एक्शन लिया। सीएमएस समेत 8 अनुपस्थित चिकित्सकों का वेतन अनुपस्थिति के मुताबिक रोकने के उन्होंने आदेश जारी किए।
जिलाधिकारी ने सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय का भी निरीक्षण किया था। तमाम अव्यवस्थाओं से रूबरू होने के बाद जिलाधिकारी ने बड़ी कार्रवाई करने के संकेत दिए थे। इसके बाद उन्होंने सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय में तैनात वरिष्ठ सहायक कमल प्रसाद गौड़ को निलंबित कर दिया है। निलंबित की अवधि तक उन्हें एसडीएम कार्यालय डोईवाला में अटैच किया गया है। जिलाधिकारी ने कार्यालय की अव्यवस्थाओं पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन का जवाब तलब करते हुए 3 दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा है।
———-
एडीओ पंचायत के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश
डीएम सविन बंसल ने डोईवाला विकासखंड में तैनात सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) राजेंद्र सिंह गुसांई के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है। जारी आदेश में जिलाधिकारी ने कहा कि सहायक विकास अधिकारी पंचायत राजेंद्र सिंह गुसांई द्वारा वित्तीय अनियमितताय करने, शासकीय धन का नियम विरुद्ध उपयोग, एवं उच्च अधिकारियों को गुमराह करके धोखाधड़ी की गई। आदेश के मुताबिक उनकी ओर से तथ्यों के साथ छेड़छाड़, तथ्यों को छुपाया गया, मिथ्या सूचना दी गई। जिलाधिकारी ने इस अधिकारी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के आदेश जारी किए।