
ऋषिकेश: जनपद पौड़ी गढ़वाल की थाना लक्ष्मणझूला पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान कुनाऊं गांव यमकेश्वर निवासी दो नशा तस्करों को 116 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना लक्ष्मण झूला में संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
लक्ष्मण झूला के थाना प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया कि चरस सहित गिरफ्तार किए गए प्रकाश सिंह पुत्र चंद्र मोहन सिंह ,निवासी-ग्राम सीला, पोस्ट-थांगर, यमकेश्वर, हाल पता कुनाऊं गांव, लक्ष्मणझूला और ताहिर पुत्र मोहम्मद रफीक, निवासी-ग्राम कुनाऊं, लक्ष्मणझूला पौड़ी गढ़वाल ने पूछताछ में बताया की वह दोनों चरस पीने के आदी है। कुनाव गांव के आसपास जंगल में खड़ी भांग को मसलकर उसे चरस बनाते हैं तथा खुद भी पीते है और अन्य व्यक्तियों को अधिक दामों में बेचकर अपना शौक भी पूरा करते हैं। पूछताछ में इन्होंने एक अन्य व्यक्ति का नाम भी लिया है, जो जिसके साथ मिलकर चरस का काम करते हैं। जिसकी पुलिस टीम द्वारा खोजबीन की जा रही है। दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहां से इन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।