संवाददाता, ऋषिकेश:
विक्रम वाहन में बैठकर घर लौट रही एक बुजुर्ग महिला से वाहन में बैठे दो अन्य व्यक्तियों ने सोने की चेन लूट ली और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने वारदात के 8 घंटे के भीतर दोनों आरोपियों को माल सहित गिरफ्तार किया है।
शुक्रवार के रोज बापू ग्राम आईडीपीएल ऋषिकेश निवासी राकेश सिंह ने कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई कि उनकी सास गुड्डी देवी जब विक्रम में बैठकर बापू ग्राम गेट पर पहुंची तो दो व्यक्तियों ने उनके गले से चेन लूटी और फरार हो गए। दोपहर 2:00 बजे हुई घटना के बाद पुलिस ने घटनास्थल और आसपास क्षेत्र में कमरों की फुटेज एकत्र करनी शुरू कर दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि इस मामले में ओपन निरीक्षक ज्योति प्रसाद उनियाल के नेतृत्व में पुलिस की टीम गठित की गई। सूचना के आधार पर लेबर कॉलोनी तिराहा के समीप दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से लूटी गई चेन बरामद की गई। इस घटना में विवेक शर्मा और हेमंत शाक्य दोनों निवासी कृष्णा नगर कॉलोनी आईडीपीएल ऋषिकेश को गिरफ्तार किया गया।
Related Stories
December 11, 2024