संवाददाता, ऋषिकेश:
होली के रोज आईडीपीएल निवासी एक युवक को घर में घुसकर पूरी तरह से घायल कर दिया गया। घायल को उपचार करने के लिए राजकीय चिकित्सालय लाया गया। यहां कुछ युवकों ने गुंडई दिखाई। चिकित्सालय में तोड़फोड़ की, ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों को धमकाया। पुलिस ने ऐसे पांच लोग को गिरफ्तार किया है और हमले में प्रयुक्त लाठी डंडे बरामद किए हैं।
आईडीपीएल कॉलोनी निवासी पप्पू ने पुलिस को शिकायत की कि उनका पुत्र शुभम होली के रोज शाम को 6:00 बजे परिवार के साथ बैठा था। नेहरू ग्राम निवासी राजकुमार राजभर अपने अन्य साथियों के साथ वहां आया और शुभम पर हमला कर दिया। जख्मी शुभम को राजकीय चिकित्सालय से लेकर आए। यहां भी उस पर लाठी डंडों से हमला किया गया। चिकित्सालय में तोड़फोड़ की गई डॉक्टर और स्टाफ के साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर हमलावरों की पहचान शुरू कर दी। उधर राजकीय चिकित्सालय प्रशासन की ओर से भी सरकारी कार्य में बाधा व अन्य धाराओं में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह ने बताया कि फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान कर ली गई। इस घटना में शामिल राजकुमार राजभर,मनोज राजभर, मनीष राजभर, गुलाब राजभर और दीपक निवासी नेहरू ग्राम, आईडीपीएल ऋषिकेश को गिरफ्तार कर लिया गया।