

ऋषिकेश: श्री दर्शन महाविद्यालय में संस्कृत अकादमी हरिद्वार द्वारा संचालित खंड स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि जिला टिहरी गढ़वाल के मुख्य शिक्षा अधिकारी शिवप्रसाद सेमवाल, दर्शन महाविद्यालय विद्यालय के प्रबंधक संजय शास्त्री, अध्यक्ष बंशीधर पोखरियाल, प्रधानाचार्य डॉ. राधामोहन दास, खण्ड संयोजक जयप्रकाश नौटियाल, सहायक संयोजक आशीष जुयाल आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करते हुए किया।
कार्यक्रमों में संस्कृत नाटक, संस्कृत समूहगान, संस्कृत समूहनृत्य, संस्कृत वाद-विवाद, संस्कृत अशुभाषण, संस्कृत श्लोकोच्चारण प्रतियोगिताओं का आयोजन वरिष्ठ एवं कनिष्ठ वर्ग में आयोजित की गई।
कार्यक्रम के समापन सत्र में मुख्य अतिथि महंत मनोज प्रपन्नाचार्य महाराज ने कहा कि संस्कृत भाषा अद्वितीय भाषा है, इसको अध्ययन करने वाला प्रतेक छात्र उच्च पदों पर एवं देश विदेशों में विराजमान हैं, जिसके कि उनके पास अनेकों उदाहरण हैं। स्वामी गुरुचरण मिश्र ने सभी को अपना आशीर्वाद प्रदान किया।
प्रतियोगिताओं में संस्कृत नाटक प्रतियोगिता कनिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान राइंका आगर के टीम ने प्राप्त किया। संस्कृत समूहगान कनिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान नवोदय विद्यालय देवलधार, द्वितीय स्थान श्री दर्शनमहाविद्यालय, तृतीय स्थान राबाइंका नरेन्द्र नगर ने प्राप्त किया, वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान श्री दर्शन महाविद्यालय, द्वितीय स्थान राइंका नरेन्द्र नगर, तृतीय स्थान राइंका जाजल की टीम ने प्राप्त किया।
संस्कृत समूहनृत्य कनिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान नवोदय विद्यालय देवलधार, द्वितीय स्थान राइंका नरेन्द्र नगर, तृतीय स्थान राइंका फकोट, वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान नवोदय विद्यालय देवलधार, द्वितीय स्थान राइंका फकोट, तृतीय स्थान अटल राइंका जाजल की टीम ने प्राप्त किया।
संस्कृत वाद-विवाद प्रतियोगिता कनिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान श्री दर्शनमहाविद्यालय के छात्र शिवांग पाठक एवं राघव बेंजवाल व वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान श्री दर्शन महाविद्यालय के वंश भट्ट व आयुष सिलसवाल, द्वितीय स्थान राइंका पूर्वाला दोगी की की छात्रा मीनाक्षी व मनीषा ने प्राप्त किया।
संस्कृत अशुभाषण कनिष्ठ वर्ग में शुभम मामगांई श्री दर्शन महाविद्यालय ने प्रथम, कनिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान देवाशीष मैठानी श्री दर्शन महाविद्यालय एवं द्वितीय स्थान उर्मिला रमोला राइंका फकोट ने प्राप्त किया।
संस्कृत श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता कनिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान सिद्धान्त गौनियाल श्री दर्शन महाविद्यालय, द्वितीय स्थान सलोनी राइंका देवलधार एवं वरिष्ठ वर्ग प्रथम स्थान में अंशिका सकलानी राजीव गांधी नवोदय विद्यालय देवलधार, द्वितीय स्थान आदित्यराज पांडेय श्री दर्शन महाविद्यालय, तृतीय स्थान राहुल राइंका नरेंद्र नगर ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम में दल शिक्षक के रूप में उपरोक्त सभी विद्यालयों के अध्यापक,अध्यापिकाएं एवं निर्णायक के रूप में पूर्णिमा मिश्रा, प्रवीण चन्द्र बिजल्वाण, शारदानन्द मिश्र, वृजमोहन पोखरियाल, श्री सुशील चमोली, मनोरथ प्रसाद पोखरियाल, हरिस्वरूप मेहरा, शंकरमणि भट्ट, रामकृष्ण पोखरियाल, आशीष जुयाल, लक्ष्मीप्रसाद उनियाल, सुरेश भट्ट, राकेश पांडेय, कविता शर्मा, विजय कुमार उपाध्याय, राकेश पांडेय एवं आयोजन स्थल श्री दर्शन महाविद्यालय के समस्त अध्यापक कर्मचारी गण उपस्थित थे।