
ब्यूरो,ऋषिकेश:
वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन के प्रतिनिधि मण्डल ने नगर के कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र सिंह खोलिया से भेंट कर उन्हे संगठन की ओर से पुष्प भेंट कर उनका स्वागत एवम अभिनंदन किया। इस दौरान संगठन के सदस्यों ने उन्हें वरिष्ठ नागरिकों की समस्या से अवगत कराया और शहर को जाम और अतिक्रमण से निजात दिलाने की मांग की।
वार्तालाप के दौरान प्रभारी निरीक्षक को नगर में लगने वाले जाम, सड़क किनारे अतिक्रमण, बाइक सवार लोगों की नगर की सड़कों पर तेज रफ्तार एवम आस्था पथ पर पुलिस गस्त आदि के विषय को लेकर अवगत कराया गया। प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह खोलिया ने आश्वासन दिया कि उपरोक्त विषयों का संज्ञान लेते हुए व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि नगर की जनता भी यातायात नियमों का पालन करें और पुलिस को व्यवस्था आदि में सहयोग करें ।
प्रतिनिधि मंडल में संगठन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार जैन, महासचिव एसपी अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक रस्तोगी, कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार जैन एवम कार्यकारिणी सदस्य अरविन्द जैन उपस्थित रहे।