सात वारदातों को अंजाम देने वाले चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
संवाददाता, ऋषिकेश:
ऋषिकेश के अद्वैतानंद मार्ग निवासी एक परिवार गुजरात यात्रा पर गया था। बंद घर में नकबजनी की घटना हो गई। परिवार जब यात्रा से वापस आया तो सबके होश उड़ गए। घर के भीतर सब कुछ बिखरा हुआ था। चोर घर के लाकर से कर सोने चांदी के आभूषण और नकदी चुरा कर ले गए। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ करीब सात मामले दर्ज है। चोरी का माल बरामद कर लिया गया है।
अद्वैतानंद मार्ग ऋषिकेश निवासी सविता दुबे पुत्री रामशरण दुबे ने बीते शुक्रवार को कोतवाली पुलिस को बताया कि वह और उनके परिवार गुजरात यात्रा पर गया था। जब वह अपने घर वापस लौट कर आए तो देखा कि में गेट का ताला टूटा हुआ है। घर के अंदर रख अलमारी के लॉकर तोड़कर चोर उसमें रखे सोने चांदी के आभूषण और नकदी चुरा कर ले गए हैं।
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि जांच पड़ताल के पश्चात शनिवार को इस वारदात में शामिल आरोपी को चंद्रभागा पुल के नीचे से गिरफ्तार कर लिया गया। उसके कब्जे से चोरी की गई ज्वेलरी कीमत करीब 7 लाख रुपए और 9000 रुपए अलग से बरामद किए गए। इस मामले में आरोपी सूरज निवासी ग्राम हवेली, थाना संडीला, जिला हरदोई, उत्तर प्रदेश हाल निवासी त्रिवेणी घाट ऋषिकेश को गिरफ्तार किया गया है।