
– ऑपरेशन स्माइल के तहत जनपद पौड़ी पुलिस ने की पहल
ब्यूरो,ऋषिकेश:
जनपद पौड़ी गढ़वाल पुलिस ऑपरेशन स्माईल के तहत थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र के अंतर्गत घाटों पर फूल बेचने वाले नाबालिक बालक बालिकाओ की काउंसलिगं कर परिजनों के सुपुर्द किया गया गया।
लक्ष्मण झूला के थाना प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से
गुमशुदा बच्चों, महिलाओं व पुरूषों की तलाश एवं पुनर्वास हेतु प्रदेश भर में चलाए जा रहे ऑपरेशन स्माइल अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल लोकेश्वर सिंह के निर्देश, पर अपर पुलिस अधीक्षक जया बलूनी पुलिस उपाधीक्षक व नोडल अधिकारी ऑपरेशन स्माईल विभव सैनी के पर्यवेक्षण में अभियान शुरू किया गया। थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्रान्तर्गत कुल 18 नाबालिक बालक बालिकाएं जो थाना क्षेत्र में घाटों पर फूल बेचने व अन्य सामान बेचने का काम करते हैं व जिनके संबंध में शिकायत प्राप्त हो रही थी की इनके द्वारा पर्यटको को भी परेशान किया जाता है।
इन सभी को पुलिस टीम द्वारा रेसक्यू कर थाने पर लाया गया व बालक बालिकाओं की काउंसलिंग की गयी। फूल बेचने का कारण पूछा तो नाबालिक बच्चों द्वारा बताया गया की हमारी माता भी यही फूल बेचने आती है तो हम घर पर अकेले रह जाते हैं। इसलिए हम भी फूल बेचने आ जाते हैं। उक्त बच्चों से स्कूल पढ़ने के बारे में जानकारी की तो सभी बच्चे दिन में स्कूल जाते हैं और शाम को फूल बेचने आ जाते है। बच्चों के परिजनों को भी थाने पर बुलाया गया तो परिजनों द्वारा बताया गया की काफी मना करने पर भी बच्चे नहीं मानते हैं, हमारे पीछे पीछे फूल बेचने आ जाते हैं। बालक बालिकाओं की काउंसलिंग की गई तथा परिजनों को हिदायत दी गयी कि आगे से बच्चों को फूल बेचने नहीं लाएंगे। नाबालिक बालक बालिकाओं को उचित हिदायत देकर सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक उत्तम रमोला, महिला उपनिरीक्षक दीक्षा सैनी, हेड कांस्टेबल महिपाल, हेड कांस्टेबल किरन शर्मा, कांस्टेबल पंकज शर्मा, महिला कांस्टेबल करिश्मा शामिल हुए।