
ब्यूरो,ऋषिकेश
तीर्थ नगरी ऋषिकेश और आसपास क्षेत्र में सुहागिनों के महापर्व करवा चौथ श्रद्धापूर्वक मनाया गया। यहां पर बड़ी संख्या में महिलाएं पूजा अर्चना के लिए त्रिवेणी घाट पर पहुंची। बाजार में पूरे दिन काफी चहल-पहल रही, इस भीड़ में मेहंदी और श्रृंगार का सामान लेने वाली महिलाओं की संख्या अधिक थी। सभी जगह सामूहिक रूप से सुहागिनों ने भव्य कथा का श्रवण किया।
दुर्गा शक्ति मंदिर समिति की ओर से मंदिर प्रांगण में सामूहिक करवा चौथ कथा व्रत पूजन का आयोजन किया गया जिसमें नगर क्षेत्र की सैकड़ो श्रद्धालु सुहागिनो ने दिव्य कथा का श्रवण किया और देवी माता से अपने अटल सुहाग की कामना की
कथावक्ता संतोष शर्मा ने श्रद्धालु महिलाओं को करवा चौथ के महात्म कथा सुनाई। उन्होंने बताया कि श्रद्धा पूर्वक इस व्रत को करने से पति को दीर्घायु ऐश्वर्य एवं वैभव की प्राप्ति होती है। इस अवसर पर मोनिका आनंद नीतू जुनेजा दर्शना टूटेजा अदिति शर्मा मोनिका खट्टर भावना वाधवा सरोज खट्टर सहित सैकड़ो श्रद्धालु महिलाएं उपस्थित रही इस अवसर पर देवी मां की मंगल आरती की गई एवं सभी ने माता रानी से अपने अटल सुहाग की कामना करते हुए माता रानी के चरणों में शीश नवाया।
इंदिरा नगर में भी हर वर्षों की तरह स्पर्श भी महिलाओं ने सामूहिक रूप से दिव्य कथा के श्रवण का आयोजन किया।टीएचडीसी कॉलोनी परिसर में महिलाओं ने एकत्र होकर मेहंदी सजाई और कथा का श्रवण किया।