

Rishikesh: उत्तर प्रदेश के मेरठ और हापुर इलाके में अलग-अलग काम धंधा कर रोजगार करने वाले चार दोस्तों ने दीपावली का खर्चा उठाने के लिए ऐसा कदम उठाए जिससे वह जेल पहुंच गए। ऋषिकेश में बेचने के लिए वहां 12 किलो गांजा लेकर आए थे। पुलिस और एसओजी की टीम ने चारों को गिरफ्तार कर लिया। उनके वाहन को पुलिस ने सीज कर दिया।
ऋषिकेश के कोतवाली प्रभाती निरीक्षक राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि ऋषिकेश पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा गोल चक्कर आईडीपीएल ऋषिकेश के पास आकास्मिक चेकिंग के दौरान चार अभियुक्तो को 12 किलो 200 ग्राम अवैध गांजे मय वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान तुषार पुत्र राजकुमार निवासी मुल्तान नगर बागपत रोड थाना टीपी नगर जनपद मेरठ, कंवल जीत सिंह पुत्र हरचरन सिह निवासी मुल्तान नगर बागपत रोड थाना टीपी नगर जनपद मेरठ, नितिन यादव पुत्र राम अवतार यादव निवासी- पुष्प विहार किशनपुरा बागपत रोड थाना टीपी नगर जनपद मेरठ, प्रशान्त शर्मा पुत्र दिवान दत्त शर्मा निवासी बचलौता थाना बाबुगढ छावनी जनपद हापुड़ उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।
आरोपी तुषार द्वारा बताया गया कि मैं ज्वैलरी बैग बनाने का कार्य करता हूं मै अपने दोस्तो प्रशान्त शर्मा,कंवलजीत व नितिन के साथ मेरठ से ऋषिकेश साथ गांजा लेकर आया था। दीपावली के समय हमें पैसों की जरुरत थी तो हम लालच में आ गये थे । हम इस गांजे को बेचने की फिराक में थे। प्रशान्त शर्मा द्वारा बताया कि मैं कचहरी मेरठ में स्टाप विक्रेता का कार्य करता हूं। मै अपने दोस्तों तुषार, कंवलजीत व नितिन के साथ ऋषिकेश साथ गांजा लेकर आया था दीपावली के समय हमें पैसों की जरुरत थी तो हम लालच में आ गये थे। कवंलजीत द्वारा बताया कि मैं वर्तमान में मेरठ में कम्प्यूटर सीख रहा हूं। हम सभी ऋषिकेश साथ गांजा लेकर आया था।
नितिन यादव द्वारा बताया कि मैं वर्तमान में मेरठ में प्राईवेट जॉब करता हूं हम सभी ऋषिकेश साथ गांजा लेकर आया था। पुलिस टीम का नेतृत्व उपनिरीक्षक व आईडीपीएल चौकी प्रभारी कविंद्र राणा, एसओजी के उपनिरीक्षक संदीप कुमार ने किया।