ब्यूरो ऋषिकेश
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के निर्देश पर गठित पुलिस और एसओजी की टीम ने एक कुख्यात स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है उसके कब्जे से
12.02 ग्राम स्मैक बरामद की गई है।
पुलिस अधिकारियों की ओर से संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग एवं गिरफ्तारी प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती रितेश शाह एवं प्रभारी निरीक्षक सीआईयू प्रदीप चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा चैकिंग के दौरान गोपाल जायसवाल उर्फ गोपाली पुत्र स्वर्गीय जुगल किशोर निवासी मकान नंबर 40 गली नंबर 2 चंदेश्वर नगर चंद्रभागा थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून को अवैध रूप से स्मैक की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 12:02 ग्राम स्मैक बरामद हुई। इस व्यक्ति के खिलाफ कोतवाली ऋषिकेश में छह और मुनिकीरेती में एक मुकदमा दर्ज है