– सहायक अभियंता पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप
ब्यूरो,ऋषिकेश:
जिला विकास प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल के तपोवन क्षेत्र में कार्यरत सहायक अभियंता के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत ने इस अधिकारी पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के साथ भ्रष्टाचार के संगीन आरोप लगाए हैं।
ऋषिकेश प्रेस क्लब सभागार में पत्रकारों के साथ बातचीत में पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत ने कहा कि यह अधिकारी विशेष रूप से तपोवन क्षेत्र में पक्षपात पूर्ण रवैया अपना रहा है। प्राधिकरण भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है, प्राधिकरण अपने उद्देश्य से भटक गया है। उन्होंने कहा कि उक्त सहायक अभियंता ने आय अधिक संपत्ति अर्जित की है। जिसकी जांच होनी चाहिए, इस अधिकारी को सरकार का भी कोई भय नहीं है। विपक्ष के लोगों को यह व्यक्ति प्रताड़ित कर रहा है।
पूर्व विधायक ने कहा कि जब अवैध निर्माण की बुनियाद पड़ रही होती है तो यह अधिकारी क्यों कार्यवाही नहीं करते हैं। जब बहुमंजिला भवन बन जाता है तब इन्हें नोटिस देने की याद आती है। उन्होंने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की। ओम गोपाल रावत ने बताया कि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के माध्यम से यह मामला सदन में उठाया जाएगा। जिलाधिकारी टिहरी को इस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है। जिसके बाद हम आंदोलन शुरू कर देंगे। मौके पर भास्कर गैरोला, दिनेश सकलानी,महावीर खरोला, प्रदीप राणा, उत्तम असवाल, दिनेश भट्ट, विनोद सकलानी, मनोज शर्मा, पूरण पुंडीर, पुरुषोत्तम भट्ट आदि मौजूद रहे।