– बीते सोमवार को देवप्रयाग के पास खाई में गिरकर नदी में चला गया था ट्रक का अगला हिस्सा
ब्यूरो,ऋषिकेश:
ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीते सोमवार को एक ट्रक देवप्रयाग के समीप गहरी खाई में गिरने के बाद नदी में चला गया था। इस ट्रक का केबिन पानी में था और शेष हिस्सा बाहर। एसडीआरएफ की टीम ने केबिन के भीतर सर्चिंग के दौरान चालक और उसकी पत्नी के शव बरामद किए हैं। चालक वाहन को बिहारीगढ़ से लेकर गोपेश्वर जा रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार के रोज बिहारीगढ़ से बिसलेरी की पेटियां लेकर एक ट्रक गोपेश्वर के लिए चला था। यह ट्रक अचानक देवप्रयाग के समीप अनियंत्रित होकर करीब डेढ़ सौ फीट गहरी खाई में चला गया था। पुलिस की टीम जब मौके पर पहुंची तो सैनिक होटल से पहले सडक किनारे पैराफिट टूटे डुये थे। नदी की नीचे जाकर तलाश की गयी तो सडक से करीब 120 मीटर गंगा नदी की तरफ एक ट्रक आईशर जिसका आगे कैबिन का हिस्सा नदी में चला गया और पीछे बॉडी नदी किनारे था।
पुलिस ने वाहन स्वामी से बात की तो वाहन स्वामी टिंकू द्वारा बताया कि उक्त आईशर ट्रक को ड्राईवर अजय निवासी नजीबाबाद उम्र 37 वर्ष चला रहा था, जो बिसलैरी पानी की बोतल लेकर बिहारीगढ से गोपेश्वर जा रहा था। जिसका मोबाईल स्विच ऑफ आ रहा है। उसके साथ उसकी पत्नी राजेश्वरी भी थी। पुलिस टीम द्वारा मदद के लिए एसडीआरएफ को बुलाया गया। एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि कल यह ट्रक देवप्रयाग के पास खाई में गिरकर नदी में चला गया था। जिसमें आगे का केबिन नदी बह गया था। एसडीआरएफ टीम का लगातार सर्च अभियान जारी रहा। आज टीम द्वारा आगे के केबिन की तलाशी कर दोनों महिला और पुरुष के शव मौजूद मिले। दोनो के शव को बरामद कर देवप्रयाग पुलिस को सुपर्द किया गया।
Related Stories
December 11, 2024