ऋषिकेश: जनपद देहरादून के रानी पोखरी पुलिस थाना क्षेत्र में पुलिस की टीम ने चेकिंग के दौरान एक स्विफ्ट कार से कुल आठ पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। मौके का फायदा उठाकर शराब तस्कर अपनी गाड़ी को लावारिस छोड़कर जंगल की ओर भाग गया, पुलिस उसे तलाश रही है।
थानाध्यक्ष रानी पोखरी विकेंद्र कुमार ने बताया कि थाना रानीपोखरी थाना क्षेत्रान्तर्गत सन्दिग्ध व्यक्तियों चैकिंग के दौरान देेहरादून से ऋषिकेश जाने वाले मार्ग पर कुडियाल गांव भोगपुर क्षेत्र में एक स्विफ्ट कार को रोकने का इशारा देने पर कार चालक पुलिस को देखकर कार छोडकर जंगल का फायदा उठाकर जंगल की तरफ भाग गया। उक्त व्यक्ति को जंगल में काफी तलाश किया लेकिन उक्त व्यक्ति नही मिला पाया। कार की चैकिंग करने पर कार की डिग्गी से आठ पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गयी। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।
Related Stories
December 11, 2024